डुमरिया. टाटा स्टील फाउंडेशन से संचालित एजुकेशन सिग्नेचर प्रोग्राम के तहत मंगलवार को डुमरिया प्रखंड के दो क्लस्टर अस्ताकोवाली और धोलाबेड़ा में कुल 10 एनआरबीसी केंद्रों का उद्घाटन किया गया. इन केंद्रों के माध्यम से 8 से 14 वर्ष तक के स्कूल ड्रॉपआउट और नामांकन से वंचित बच्चों को चिह्नित कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जायेगी. उन्हें औपचारिक विद्यालय में नामांकित किया जायेगा. मौके पर ब्लॉक ऑफिसर सुकुमार सोरेन, सुकलाल टुडू, सरस्वती बांदरा और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
इन स्थानों पर खोले गये केंद्र : अस्ताकोवाली क्लस्टर में चायडीहा, जामदा, बारासती, मारांगसोंगा, सिरमालकोचा, जारही, फॉरेस्ट ब्लाक तथा धोलाबेड़ा क्लस्टर में रानीझरना, गोजासाई, चटानीपानी सेंटर का उद्घाटन परगना लखन मार्डी और जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है