गालूडीह. सालबनी स्थित यामिनी कांत शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ यामिनी कांत महतो की चौथी पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि वे समाज सुधारक, शिक्षाविद्, वकील के साथ अच्छे इंसान भी थे. निदेशक डॉ सुमंत सेन ने उनके साथ व्यतीत क्षणों को याद किया. प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने उन्हें दूरदर्शी, सशक्त प्रतिभा के धनी बताया. डॉ मौसमी महतो, डॉ पूनम कर्ण, डॉ नंदन दास, सहायक व्याख्याता कविता धारा ने अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम के अंत में दिवंगत संस्थापक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर संजू राय, डॉ सुमंत सेन, डॉ आर श्रीकांत नायर, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ पूनम कर्ण, डॉ बसंत पंडित, डॉ नंदन दास, डॉ मौसमी महतो, सहायक व्याख्याता तारा महतो, श्यामली दत्ता, प्रीति कुमारी, पूनम टुडू, अंगना सरकार,प्रमित सिट, कविता धारा समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है