हाता. जुड़ी पंचायत के चांपीडीह स्थित माताजी आश्रम हाता में काली पूजा पर सत्संग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सांस्कृतिक और धार्मिक वातावरण में संगीत प्रस्तुत किया गया. सुनील कुमार दे, कमल कांति घोष, भास्कर चंद्र दे, पतित पावन दास, प्रवीर दास, देसाई सोरेन, रेवा गोस्वामी, लहरी मंडल, और तड़ित मंडल ने भक्ति संगीत और काली की आराधना से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया. कमल कांति घोष ने इस दौरान रामकृष्ण कथामृत का पाठ किया और कहा कि मां काली आदि शक्ति हैं. उन्होंने उनके रूप को परम चेतना और काल से परे बताया. सुनील कुमार दे ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को अपनी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखना चाहिए और आधुनिकता के नाम पर उन्हें भूलना नहीं चाहिए. मौके पर सुकुमार मंडल, मोनी पाल, अजीत सरदार, दीपक पाल, तरुण दे, अर्जुन मोदी, मोहितोष मंडल, बलराम गोप, तपन मंडल, तरुण मंडल, सुबोध मंडल, सुदीप मंडल, अमित मंडल, बिरेन मंडल आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

