मुसाबनी. मुसाबनी नंबर तीन स्थित यूनियन कार्यालय में एचसीएल के पूर्व मजदूरों व उनके परिवार की बैठक शमशेर खान की अध्यक्षता में हुई. वेलफेयर फंड का बकाया रकम पूर्व मजदूरों को कैसे मिले, इसपर चर्चा की गयी. शमशेर खान ने कहा कि एचसीएल के पूर्व मजदूरों के आश्रितों को रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने मुसाबनी लेबर यूनियन के ट्रस्टी काल्टू चक्रवर्ती पर मुसाबनी के मजदूरों की वेलफेयर राशि को मऊभंडार यूनियन ऑफिस में खर्च करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. बैठक में प्रस्ताव पारित कर काल्टू चक्रवर्ती को यूनियन के ट्रस्टी पद से हटाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शत्रुघ्न प्रसाद, नामिता अधिकारी, वर्षारानी दास, असीम खान, शमसूल होदा, मो आजाद खान, फिरोज हुसैन, पुष्पा डैनियल, गणेश प्रसाद, मुश्ताक अली, काजल सिंह समेत कई पूर्व मजदूर एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

