चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत स्थित कमारीगोड़ा का विशाल पक्का घाट तालाब इन दिनों जलकुंभी के कैद में है. पूरा तालाब जलकुंभी से पटा है. इस तालाब को कमारीगोड़ा, जुगीपाड़ा, मुस्लिम बस्ती व नामोपाड़ा के लोगों के लिए जीवन रेखा मानी जाती है. लोगों के नहाने, कपड़े धोने, मवेशियों के पानी पीने व खेतों की सिंचाई की दृष्टिकोण से तालाब अत्यंत महत्वपूर्ण है. तालाब में जलकुंभी उगने से पानी नहीं के बराबर नजर आ रहा है. आस पास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ वर्ष पहले तालाब की यही हालत हुई थी. पूरा तालाब जलकुंभी से भर गया था. उस दौरान लगभग 50 लाख रुपये की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया था. विधायक समीर मोहंती के प्रयास से तालाब व आसपास के क्षेत्र का लाखों खर्च कर सौंदर्यीकरण हुआ. इस बीच धीरे-धीरे फिर तालाब में जलकुंभी ने अपना जड़ फैलाना शुरू किया. नगर पंचायत की लापरवाही के कारण तालाब को जलकुंभी ने अपने आगोश में ले लिया है. समय रहते इसकी सफाई नहीं की गयी, तो लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी.
तालाब जीर्णोद्धार के लिए खर्च लाखों रुपये बर्बाद हो जायेंगे.
ज्ञात हो कि जलकुंभी से भरा तालाब में पानी की कमी, जलीय जीवन के लिए ऑक्सीजन की कमी, मच्छरों और बीमारियों के खतरे और पशुओं के लिए पानी के संकट जैसी समस्याएं होती हैं. हालांकि जलकुंभी अपने आप में पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता रखती है, जिससे कभी-कभी तालाब के पानी की गुणवत्ता में सुधार भी होता है.
विधायक ने तैराकी प्रतियोगिता करायी थी
क्षेत्र में पक्का घाट तालाब की विशेष पहचान है. यह क्षेत्र का सबसे बड़ा और सुंदर तालाब है. कुछ वर्ष पहले विधायक समीर मोहंती ने इसी तालाब में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की थी. यह आयोजन क्षेत्र में पहली बार हुआ था, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी. हाल में तालाब जलकुंभी से भर जाने से इस प्रकार के आयोजन दोबारा होने की संभावना कम होती दिख रही है.
– कुछ समय पहले स्वच्छता मिशन को लेकर विशेष ऑनलाइन मीटिंग हुई थी. बताया गया था कि तालाब से जलकुंभी को जड़ से नहीं हटाना है. जलकुंभी तालाब के पानी को स्वच्छ करती है. इस कारण सफाई करायी गयी, परंतु जड़ से नहीं हटाया गया. इसका परिणाम हुआ कि पूरा तालाब जलकुंभी से भर गया है. इस मामले में प्रशासक से बात हुई है. जल्द इसकी पूरी सफाई कराई जायेगी.– प्रभात मिंज,
सिटी मैनेजर, चाकुलिया नगर पंचायतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

