घाटशिला.
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 के उल्लंघन पर चिंता जतायी.राज्य में आदिवासी भूमि के अवैध हस्तांतरण को रोकने की मांग की.
ज्ञापन में घाटशिला के कीताडीह स्थित सिद्धू कान्हू दिशोम जाहेरथान को बचाने की मांग की गयी. लखन मार्डी ने बताया कि वन विभाग ने खाता संख्या 314, प्लॉट संख्या 1318/1754, 1320, 1319, 1321, 1318/1755 तथा झारखंड सरकार खाता संख्या 315 की भूमि पर पार्क निर्माण के नाम पर धार्मिक स्थल को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है. यह पूरी तरह अनुचित है. इसके साथ सिदो-कान्हू हुलगारिया डाही को नष्ट किया जा रहा है. वीर सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को हटाने और क्षति पहुंचाने के प्रयास पर रोक लगाने की मांग की.भूमि पट्टा वितरण में हो रही देरी
लखन मार्डी ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वनवासी (वन अधिकार) अधिनियम 2006 (एफआरए) के तहत भूमि पट्टा वितरण में हो रही देरी और उसमें हो रहे उल्लंघन का उल्लेख किया. उन्होंने पेसा अधिनियम 1996 को उसकी मूल भावना के साथ राज्य में पूरी तरह लागू करने व ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने का अनुरोध किया. मौके पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष भक्तु मार्डी, जिला महामंत्री चंद्र मोहन मांडी और समाजसेवी विक्रम किस्कू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

