22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : श्मशान से मिट्टी चोरी में शवों को नुकसान, ग्रामीणों का हंगामा

मुसाबनी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा, तब शांत हुए ग्रामीण

मुसाबनी. मुसाबनी थाना क्षेत्र की पूर्वी बादिया पंचायत में सुवर्णरेखा नदी किनारे पंपू घाट श्मशान में जेसीबी से अवैध रूप से मिट्टी खुदाई व ढुलाई के दौरान नर कंकाल निकलने लगे. इसकी सूचना मिलते ही बादिया, बालियागोड़ा व आसपास के गांवों के ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों को देख चालक जेसीबी लेकर भाग गया. श्मशान में दफनाये गये शवों को मिट्टी खुदाई से क्षति पहुंची है. ग्रामीणों ने उग्र होकर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पाकर एसआइ अजीत कुमार के नेतृत्व में मुसाबनी पुलिस पहुंची. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा देकर ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस व नेताओं के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों ने थाने में आवेदन सौंपा, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

इसे लेकर पप्पू सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मुसाबनी थाना पहुंचा. थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर श्मशान घाट से मिट्टी की अवैध खुदाई कर शवों को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों के अनुसार, मुखिया के चेतावनी देने के बावजूद मिट्टी खनन चल जा रहा था. थाना प्रभारी को आवेदन में कहा गया कि जांच करने पर जेसीबी (जेएच 05 बीपी 0399) शाहिद खान के नाम पर निकला. ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने व जेसीबी जब्त करने की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

बालू के बाद मिट्टी चोरी कर रहे माफिया, 24 घंटे में गिरफ्तारी हो : अमर बाउरी

घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता सह विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंत घोष, भाजपा नेता जगमीत सिंह संधू, राज नारायण दास, भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री वीर बहादुर सिंह, विहित नेता गणेश नायर, अजितेश दास आदि पहुंचे. मामले की जानकारी ली. अमर बाउरी ने कहा कि बालू चोरी के बाद माफिया श्मशान की मिट्टी चोरी कर रहे हैं. उन्होंने अविलंब कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की. 24 घंटे में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel