चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण चल रहा है. कई ग्राम प्रधानों को प्रखंड कार्यालय से सूचना नहीं मिली है. इससे ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जतायी है. इस संबंध में ग्राम प्रधानों ने बीडीओ आरती मुंडा को ज्ञापन सौंपा. कहा गया कि प्रशिक्षण की जानकारी उन्हें बाहर से मिली है. विभाग ने जानकारी नहीं दी. बीडीओ से मांग की गयी कि त्रुटि करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. शिकायत करने वालों में पड़िहीटी तरफ परगना पद्मावती हेंब्रम, ईश्वर टुडू, यादव टुडू, सोनाराम बास्के, प्रधान बेसरा, नीमू रंजन मुर्मू, फागु हेंब्रम, दुबराज मुर्मू, सेराल टुडू, हाड़ीराम मुर्मू आदि उपस्थित थे.
सही तरीके से बैठक की सूचना नहीं हुई प्रसारित : अरुण बारिक
ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल ग्राम प्रधान सह प्रशिक्षक अरुण बारीक ने बताया कि विभाग ने समुचित व्यवस्था नहीं की है. प्रशिक्षण में 65 ग्राम प्रधानों को शामिल होना था. सही तरीके से प्रसार नहीं होने के कारण 85 ग्राम प्रधान प्रशिक्षण में पहुंच गये. बाद में पंचायती राज पदाधिकारी शिवानंद घटवारी की सक्रियता से प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया.
प्रखंड समन्वयक के पत्र में त्रुटि के कारण हुई परेशानी:
इस संबंध में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी शिवानंद घटवारी ने बताया कि प्रखंड समन्वयक की ओर से जारी पत्र में त्रुटि के कारण परेशानी उत्पन्न हुई. पत्र में प्रखंड की सभी पंचायत के ग्राम प्रधान का उल्लेख कर दिया गया था, जबकि पहले दिन 10 पंचायत व दूसरे दिन 9 पंचायत के ग्राम प्रधानों को बुलाना था. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

