गालूडीह. केंद्र में भाजपा के सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर रविवार को गालूडीह भाजपा मंडल की ओर से अंडर पास में 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सोरेन शामिल हुए. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में क्या-क्या कार्य किये गये, इसकी पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी. सांसद ने लोगों के बीच पंपलेट वितरण कर सरकार की उपलब्धियां बतायी. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प लिया है. ऑपरेशन सिंदूर से पूरे विश्व ने भारत की ताकत को देखा. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमत्री के रूप में पदभार संभाला. इसके पहले देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 करोड़ जनधन खाता खुलवाये. भाजपा शासन में 20 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला. बेघरों को पीएम आवास मिला. जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक का इलाज हो रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जनऔषधि केंद्र खोले गये. पाइप लाइन से घर-घर पेयजल पहुंच रहा है. 32 लाख घरों में बिजली दी गयी. भारत बहुत कम समय में 11 नंबर से 4 नंबर की इकोनॉमी बन गया. उन्होंने कहा कि आज हमारी सेना का मनोबल काफी ऊंचा है. हम हर तरह की चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम हैं. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, दिनेश साव, लखन मार्डी, हराधन सिंह, सुभाष सिंह, अमरदीप, ममता महतो, दीपू शर्मा, चंदन गिरी, सपन पाल, राजेश साह, अजय अग्रवाल, जयदेव गिरी, विकास भकत, विश्वजीत पांडा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

