21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटा गोविंदपुर के डॉक्टर से देवघर एम्स के समीप जमीन दिलाने के नाम पर 47.51 लाख की ठगी

छोटा गोविंदपुर के डॉक्टर से देवघर एम्स के समीप जमीन दिलाने के नाम पर 47.51 लाख की ठगी

जमशेदपुर.

छोटा गोविंदपुर निवासी और देवघर एम्स में कार्यरत डॉ. संजय कुमार से जमीन दिलाने के नाम पर 47.51 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में डॉ. संजय ने देवीपुर थाना में दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. डॉ. संजय के मुताबिक, वर्ष 2021 में देवघर एम्स में नियुक्ति के दौरान उन्हें आवासीय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. इसी बीच कुछ लोगों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि जसीडीह थाना क्षेत्र के नवाडीह रोहिणी निवासी धर्मेश सिंह उर्फ धर्मेश कुमार सिंह और उनके भाई रमेश सिंह एम्स के पास अच्छी जमीन उपलब्ध करा सकते हैं. दोनों ने तिलजोरी मौजा स्थित 18 डिसमिल जमीन दिखाते हुए नक्शा व कागजात भी प्रस्तुत किये और दावा किया कि जमीन विवादमुक्त है.

55 लाख में जमीन की कीमत तय हुई, जिसके तहत डॉ संजय ने 13 चेकों के माध्यम से 42.51 लाख और पांच लाख रुपये नकद मिलाकर कुल 47.51 लाख रुपये का भुगतान जुलाई 2022 से अप्रैल 2024 के बीच किया. इसके बाद उन्होंने जमीन पर 2.5 लाख रुपये खर्च कर बाउंड्री वॉल, गेट और बोरिंग भी करवाई लेकिन रजिस्ट्री के लिए कहने पर आरोपी टालमटोल करने लगे. 13 अप्रैल को जब डॉ संजय कुछ परिचितों के साथ आरोपियों के घर पहुंचे तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि न तो पैसा लौटाएंगे और न ही रजिस्ट्री करायेंगे. डॉ संजय का आरोप है कि यह पूर्व नियोजित षड्यंत्र है और जमीन दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की गयी है. फिलहाल देवीपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel