गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के सुसनीगढ़िया स्थित प्रगति मोटर के पास एनएच 33 पर गुरुवार दोपहर में ईंट लदे ट्रक संख्या बीआर 16जी/7751 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद ट्रक के उपर सवार छह मजदूर ईंटों के नीचे दब गये. उन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. दुर्घटना से कमल सिंह समेत तीन मजदूर और चालक बलराम सोरेन घायल हो गये. घायलों का इलाज निरामय हेल्थ केयर में चल रहा है. ट्रक पर अजरुन भुइंया, शत्रुघ्न नमाता, हरेनाम सोरेन और युधिष्ठिर सिंह, कमल सिंह समेत छह मजदूर सवार थे. सभी मजदूर बाल-बल बच गये. सभी मजदूर घाटशिला थाना क्षेत्र के बांधडीह, बुरूडीह गांव के निवासी हैं.
सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची और पूरी जानकारी ली. मजदूरों ने बताया कि घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी स्थित संजय ईंट भाटा से ईंद लाद कर जमशेदपुर जा रहे थे. ट्रक का आगे का चक्का ब्लॉस्ट कर जाने से दुर्घटना हुई. सूचना पाकर ट्रक के मालिक भी गालूडीह पहुंचे.