बहरागोड़ा प्रखंड के दो गांवों की घटना
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में कई दिनों से बच्चा चोरी गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह है. अबतक एक भी बच्चा चोरी होने की शिकायत थाना में नहीं हुई है. इसके बावजूद ग्रामीण सतर्क हैं. किसी अनजान व्यक्ति को देखते ही उसे पकड़ लेते हैं.
आठ अप्रैल की रात बारागाड़िया गांव के ग्रामीणों ने देवेंदर मल्ला और पप्पू नायक को बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं रविवार की सुबह भालुकखुलिया गांव में एक महिला ओड़िशा की श्रीमती देवी पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उक्त महिला को सीएचसी में भरती करवाया. महिला का इलाज जारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की थी. दोनों घटना एक ही पंचायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि एक गिरोह बंगाल सीमा से घुसा है. पुलिस ने उक्त महिला के पास से एक गठरी को बरामद किया है. गठरी में कुछ चावल और सब्जी थे. माना जा रहा है कि महिला भिखारन है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर
