घाटशिला : घाटशिला के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की अदालत में शनिवार को एसटी संख्या 265/2009 के पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी निवासी आरोपी नक्सली उज्जवल सरकार ने आत्मसमर्पण कर दिया. उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
इस संबंध में चाकुलिया-श्यामसुंदरपुर थाना में तत्कालीन थाना प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा के बयान पर कांड संख्या 10/2009, दिनांक 12 फरवरी 2009, भादवि की आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी)ए/26
के तहत उज्जवल सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 10 फरवरी को पुलिस 307 और 27 आर्म्स एक्ट के आरोपी की खिलाफ छापामारी अभियान चला रही थी. इस दौरान उज्जवल सरकार की पुलिस ने तलाशी ली,
तो उसके दाहिने कमर से फूल पैंट में फंसा कर रखा ऑटोमेटिक
पिस्टल छह जिंदा कारतूस के साथ जब्त किया. इस मामले में शनिवार को आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
