चाकुलिया : चाकुलिया स्थित स्टील फैक्टरी प्रांगण के श्याम वाटिका में श्याम युवा सत्संग समिति की ओर से आयोजित 17 वां श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. 24 मार्च की रात भजन संध्या हुई. कोलकाता से आये गायक रूपम-शुभम, राज पारिख, पटना की रेशमी शर्मा और चाकुलिया के अमित शर्मा उर्फ नट्टू ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर देर रात्रि भक्तों को झुमाया. चाकुलिया के अमित शर्मा ने गणेश वंदना से शुरुआत की. उन्होंने जग घुमया नहीं मिला तेरे जैसा कोई, कीर्तन की है रात, हारे का माही सहारा है. रूपम-शुभम ने हारे का सहारे की, खाटु वाले बाबा की, हारे का है सहारा..ये श्याम हमारा..,
जाके सिर पे हाथ समेत अन्य भजन प्रस्तुत किया. श्रोता श्याम बाबा की जयकारा लगा कर और तालियां बजा कर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे. इस दौरान अखंड ज्योत, शीश की दानी और छप्पन भोग आकर्षण की केंद्र रही. मौके पर विनित रूंगटा, कमल रूंगटा, सुभाष रूंगटा, विशाल लोधा, आनंद सेक्सेरिया, विनय रुंगटा, नीरज केडिया, ,बबलू शर्मा, मनोज शर्मा, सुशील शर्मा, जगन्नाथ महतो, समीर महंती, बिट्ठल शर्मा, पंकज अग्रवाल, आनंद शर्मा, अमित भारतीय, मोनू लोधा, छोटू रूंगटा, संजय लोधा, मुरारी शर्मा, मिठु रूंगटा, डॉ ए सी झा समेत भक्त उपस्थित थे.