बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के दिशुआ जाहेरथान में 26 मार्च को बाहा बोंगा कमेटी के तत्वावधान में बाहा बोंगा पूजा होगी. इसमें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. राज्यपाल दोपहर तीन बजे पूजास्थल पर पहुंचेंगी. शनिवार को सीओ अभय कुमार झा और प्रमुख शास्त्री हेंब्रम ने पाटबेड़ा मौजा में बने हेलीपैड का जायजा लिया. कमेटी के अध्यक्ष गुरु चरण
मांडी ने बताया कि कमेटी ने पूजा की तैयारी कर ली है. इसे लेकर दोपहर में जुलूस निकाला जायेगा. बाहा नाच आयोजित होगा. नाच में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. ललित मांडी, मुखिया सोमाय हांसदा, गुरू चरण मुर्मू, रविचांद माडी आदि पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.