घाटशिला : सांसद सुनील महतो समेत घाटशिला और गालूडीह थाना क्षेत्र में हुई कई हत्याओं में 10 लाख का इनामी नक्सली सचिन संलिप्त है. उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. चार मार्च 2007 को बाघुड़िया में सांसद सुनील महतो, झामुमो के प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो और सांसद के दो अंग रक्षकों की हत्या में सचिन शामिल था. सांसद के अंगरक्षक से लूटा गया इंसास कुछ दिनों तक सचिन के पास था. सचिन मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल सीमा से सटे घाटशिला, गालूडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र के बीहड़ों में सक्रिय था. इन इलाकों में सचिन का खास दबदबा था.
Advertisement
सांसद सुनील महतो समेत कई हत्या में शामिल था सचिन
घाटशिला : सांसद सुनील महतो समेत घाटशिला और गालूडीह थाना क्षेत्र में हुई कई हत्याओं में 10 लाख का इनामी नक्सली सचिन संलिप्त है. उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. चार मार्च 2007 को बाघुड़िया में सांसद सुनील महतो, झामुमो के प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो और सांसद के दो अंग रक्षकों की […]
खबरों के मुताबिक वर्ष 2006 में 11-12 नवंबर की रात घाटशिला के बासाडेरा में धीरेन महतो की हत्या, 2 दिसंबर 2006 को केशरपुर में नासुस नेता संतोष महतो की हत्या, चार मार्च 2007 को सांसद सुनील महतो, झामुमो नेता प्रभाकर महतो और सांसद के दो अंगरक्षकों, छह सितंबर 2008 को दीघा-चापड़ी में नक्सली हमला कर निमाइ मुर्मू और
बादल प्रमाणिक की हत्या, 22 अगस्त 2008 को गालूडीह में झामुमो नेता कृष्णा महतो की हत्या, 30 अगस्त 2008 को घाटशिला के बुरूडीह में लैंड माइंड विस्फोट कर दरोगा रविकांत सिन्हा समेत 11 जवानों की हत्या, दस मार्च 2010 को डायनमारी में बिदु बनारा की हत्या समेत कई मामलों में सचिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement