बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ देवीदत्त पिनाक पानी काली प्रसन्न सतपति ने दीप प्रज्जवलित कर और स्वामी जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर डॉ सतपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
उन्होंने विदेश में रामकृष्ण मठ का प्रचार प्रसार किया था. उन्होंने कहा कि युवा इस मंच से सच्चाई की राह पर चलने का संकल्प लें. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसपी महालीक, प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी, डॉ अरुण वर्मा ने भी स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ टी मंडल, पी बेरा, प्रो श्याम मुर्मू, एस एल बंदे, दिवाकर शर्मा,
पियूष पाल समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ बाल कृष्ण बेहरा ने किया. कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं बहरागोड़ा कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया.