14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद युवाओं के हैं आदर्श : मेनका

पोटका. श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम में जयंती समारोह पोटका : हाता स्थित श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम एवं तारा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. माताजी आश्रम से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में […]

पोटका. श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम में जयंती समारोह

पोटका : हाता स्थित श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम एवं तारा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. माताजी आश्रम से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका की विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिप सदस्य करूणामय मंडल, मुखिया सावित्री सरदार, समाजसेवी शेखर दे, डॉ केके मिश्र एवं समाजसेवी लखीचरण कुंडू उपस्थित थे. मौके पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श है, जिन्होंने शिकागों धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया था. स्वामीजी के मार्ग पर चलकर ही हम एक नये भारत का निर्माण कर सकते हैं.
इस अवसर पर ’मन की आवाज’ एवं गामु पुस्तक का विमोचन किया गया. साथ ही पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हीरालाल दे, डॉ जया मित्र, सेलिम आजाद, दुलाल मुखर्जी, डॉ शंकर शर्मा, बीएन सिंह, अल्पना शर्मा, अलोक पाल, नरसिंह महाकुड़, नमिता भट्ट मिश्र, रजु पैड़ा, कृष्णकांत मंडल, देवरंजन मंडल, तरुण दे, अजीत सरदार, मनी पाल, नारायण चटर्जी, सहदेव मंडल, मोहितोष मंडल, तपन मंडल, लोचना मंडल, काविता महतो, सावित्री गोप, झरना मंडल, अंजली मंडल, शंकर चंद्र गोप आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार दे एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वामित्र खंडाइत ने किया.
फैंसी ड्रेस में अनुष्का नंदी पुरस्कृत
तारा पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताअों का आयोजन कर विजेताअों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जुड़ी पंचायत की मुखिया सावित्री सरदार ने स्वामीजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान यूकेजी के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अनुष्का नंदी, चित्रांकन में शिल्पा मांझी, क्विज में सिपुन मंडल, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता में अंबालिका मंडल एवं शंकर सिंह सरदार को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुक्रा सिंह सरदार ने किया. इस अवसर पर सलाहकार डॉ एके लाल, अंबुज प्रमाणिक, मानस शर्मा, भीमसेन पुरान, स्वपन पात्र, हेमंती माहली, अनीता बारला, सौमिता मंडल, सुनीता बेरा, कहकसा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य कमलेश मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें