पटमदा : बोड़ाम हाट मैदान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि युवा ही देश व समाज के निर्माता हैं. उन्होंने स्वामीजी के आदर्शों को दोहराते हुए युवाअों से कहा कि जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक प्रयासरत रहो. रामकृष्ण मिशन का निर्माण स्वामीजी ने ही किया था. सहिस ने कहा कि रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर में रहकर उन्होंने पठन-पाठन की अौर समाजसेवा का संकल्प लिया था.
समाज के उत्थान में सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. स्वामीजी की लिखी किताबें भी युवाअों प्रोत्साहित करती हैं. कार्यक्रम को श्याम कृष्ण महतो, रमानाथ महतो, दयामय बाउरी, अनिल प्रमाणिक, अंजेलुश मिंज, लेदेन मांडी, मंगल सिंह आदि ने भी संबोधित किया. नेहरू युवा केंद्र जमशेदपुर, विवेकानंद आदर्श सेवा समिति व स्वामी विवेकानंद युवा क्लब मुचीडीह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामीजी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर निर्मल सिंह, मृत्युंजय सिंह, प्रकाश गोप, मंगल सिंह, संजय रुहीदास, मोहन लाल सिंह, छुटुलाल, दयामय बाउरी, राजाराम रुहीदास, हराधन दत्ता, आदि उपस्थित थे.