घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में मंगलवार को बाहरी युवकों ने इंटरमीडिएट के अस्थायी कर्मचारी गोविंद मार्डी की पिटाई कर दी. वहीं बीच-बचाव करने के गये शिक्षकों से युवकों ने अभद्र व्यवहार किया. मामला उलझता देख छात्रों ने घाटशिला पुलिस को सूचना दी. पुलिस चारों युवक को पकड़ कर थाना ले गयी. युवकों से शिक्षकों ने कॉलेज में आने का कारण पूछा. एक युवक ने कहा वह प्रमाण पत्र लेने आया है. उसके साथ तीन युवक किस काम से कॉलेज आये थे.
इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. कॉलेज में मारपीट करने वालों में एक युवक पूर्व में जेल जा चुका है. इधर, गोविंद मार्डी ने छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत मुर्मू समेत अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन थाना में सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में मारपीट करने वाले युवकों का नाम अंकित नहीं है. मारपीट से गोविंद मार्डी के चेहरे पर खरोंच के निशान आये हैं.