11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काजल व स्टार इलेवन प्री क्वाफा में

घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडएस प्रायोजित 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीसरे दौर के मैच में जीत के साथ काजल इलेवन जमशेदपुर और स्टार इलेवन जमशेदपुर की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची. पहला मैच रायल्स चापड़ी और काजल इलेवन के बीच खेला गया. टॉस […]

घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडएस प्रायोजित 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीसरे दौर के मैच में जीत के साथ काजल इलेवन जमशेदपुर और स्टार इलेवन जमशेदपुर की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची.

पहला मैच रायल्स चापड़ी और काजल इलेवन के बीच खेला गया. टॉस रायल्स की टीम ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 81 रन बनाये. सुशील 23 और गोविंद ने 20 रन बनाये. काजल के आनंद ने तीन विकेट चटकाये. छोटू ने दो विकेट लिए. जवाब में काजल की टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 86 रन बना कर मैच जीत लिया. सुदिप्तो 35 रन बना कर नाबाद रहा. काजल ने 29 रन बनाया. रायल्स चापड़ी के गेंदबाज गांधी ने 1 विकेट लिया. अंपायर ए राउल, संजय कुमार, स्कोरर संजय मजूमदार और उदघोषक जेके
उपाध्याय थे.
दूसरे मैच में जय दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर का मुकाबला स्टार इलेवन जमशेदपुर से हुआ. टॉस स्टार इलेवन की टीम ने जीता. पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.
जय दुर्गा की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 57 रन बनाया. शंभु ने 21 और जुगून ने 16 रन बनाये. स्टार इलेवन के गेंदबाज मोंटू ने चार खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया. मनोज ने एक विकेट लिया. जवाब में स्टार एलेवन की टीम ने 5.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 61 रन बना कर मैच जीत लिया. मोनू 25 और शेखर 24 रन बना कर नाबाद रहा. जय दुर्गा के गेंदबाज विक्की ने 2 विकेट लिये. अंपायर एस चटर्जी, ए मजूमदार, स्कोरर संदीप भट्टाचार्य और जीबी सिंह थे. उदघोषक एनके राय और जेके उपाध्याय थे.
आज के मैच : डायमंड स्टार बर्मामाइंस बनाम यंगिस्तान कदमा जमशेदपुर और जेबीसी जेम्को जमशेदपुर बनाम भूमिपुत्रा धर्मबहाल घाटशिला के बीच खेला जायेगा.
मऊभंडार. 24 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel