कोवाली.
हल्दीपोखर- कोवाली मुख्य मार्ग पर कोवाली थाना के पास तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरा गयी. इससे कार चला रहे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि कार पर सवार तीन अन्य युवकों को मामूली चोट लगी. घटना रात दस बजे की है. मृतक का नाम रिद्धि पांडेय है, जो आदित्यपुर का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार आदित्यपुर निवासी रिद्धि पांडेय की हेसड़ा पंचायत के रोलाडीह गांव में फार्म हाउस है. यहां मंगलवार को रिद्धि पांडेय अपने तीन साथी राज आर्यन, राजपाल एवं आर्यन सिंह के साथ कार से गये थे. वहां से लौटने के क्रम में कोवाली थाना के समीप 11 हजार वाल्ट के लोहे के बिजली पोल में जोरदार ठोकर मार दी. इससे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार चला रहे रिद्धि पांडेय स्टीयरिंग में फंस गया और उसका सिर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया. इस घटना में बाकी तीन लोगों को मामूली चोट लगी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.बच्चा चोरी की आरोपी महिला गयी जेल, अन्य की तलाश जारी
पोटका. कोवाली की ढेंगाम सप्ताहिक हाट से बच्चा चोरी की आरोपी महिला झुमारानी मंडल को कोवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है. बच्चे को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले मे संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है. इस मामले में पुलिस किसी तरह की जानकारी नहीं दे रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी करने के लिए महिला झुमारानी मंडल अकेले नहीं गयी थी. वह बच्चा चोरी करने के बाद एक घर में जाकर ड्रेस चेंज किया. इसके बाद बाइक से बच्चे को अपने दामाद के घर पोटका ले गयी. पुलिसिया दबाव बढ़ने के काराण सुबह को बच्चे को जुड़ी पंचायत के नुआग्राम में छोड़ दिया. इस मामले मे संलिप्त लोगों की पुलिस खोजबीन कर रही है. आरोपी महिला झुमारानी मंडल वर्तमान में जेएसएलपीएस में काम करती थी. थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने कहा है कि बच्चा चोरी मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

