गालूडीह. घाटशिला में कुड़मी नेता की हत्या नयी घटना नहीं है. क्षेत्र में कुड़मी नेताओं की हत्या का पुराना इतिहास रहा है. पूर्व में कुड़मी नेता नक्सलियों के निशाने पर रहे थे, अब अपराधी के. सोमवार की शाम खड़िया कॉलोनी चौक पर दुकान में घुसकर भाजपा नेता सह उप मुखिया के पति तारापद महतो की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना ने एकबार फिर कुड़मी नेताओं की हत्या के इतिहास को ताजा कर दिया है. हत्याकांड से कुड़मी समाज उद्वेलित है. घटना के दूसरे दिन समाज के कई नेता व नेतृत्वकर्ता घटनास्थल खड़िया कॉलोनी और मृतक के गांव पुतड़ू गये. परिजनों से मिले और ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की. टुसू पर्व के पहले हुई घटना ने सभी को झकझोर दिया है. टुसू पर्व कुड़मी समाज का सबसे बड़ा त्योहार है.
पूर्व में समाज ने सभा कर एकजुटता का आह्वान किया था:
पूर्व में कुड़मी नेताओं पर हमले के खिलाफ गालूडीह आंचलिक मैदान में सभा हुई थी. इसमें टोटोमिक कुड़मी समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शीतल ओहदार, सांसद विद्युत वरण महतो, फमि भूषण महतो, स्वपन महतो समेत समाज के कई प्रमुख नेता और नेतृत्वकर्ता शामिल हुए थे. इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते सामाजिक एकजुटता आह्वान किया गया था.नक्सलियों ने बासाडेरा में धीरेन महतो की हत्या की :
नवंबर, 2006 में नक्सलियों ने मुखबीरी के आरोप में डाइनमारी निवासी सह समाजसेवी धीरेन महतो की बासाडेरा घाटी में हत्या कर शव फेंक दिया था. शव पर पोस्टर रख दिया था. काफी वर्षों बाद पत्नी को राज्य सरकार ने मुआवजा और सरकारी नौकरी दी.संतोष महतो का अपहरण कर नक्सलियों ने ले ली थी जान :
30 नवंबर, 2006 को बाघुड़िया पंचायत की केशरपुर हाट से नक्सलियों ने नासुस घाटशिला लोकल कमेटी के अध्यक्ष रहे पीड्राबांद निवासी संतोष महतो का अपहरण किया. दो दिनों बाद 2 दिसंबर को चाड़री के पास निर्जन स्थल पर हाथ बंधे शव बरामद हुआ था. उसे गोली मारी गयी थी. मुखबीरी के आरोप का पोस्टर छोड़ा गया था.भीड़ में सांसद सुनील महतो और प्रभाकर महतो की गोली मारी :
बाघुड़िया मैदान में 4 मार्च, 2007 को फुटबॉल मैच के दौरान नक्सलियों ने हमला कर सांसद सुनील महतो की हत्या कर दी थी. वहीं, झामुमो प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो और सांसद के दो अंग रक्षक भी मारे गये थे. अंगरक्षकों के पास नक्सलियों ने चार इंसास राइफल लूट ली थी.गालूडीह में झामुमो नेता कृष्णा महतो की हत्या :
गालूडीह बांग्ला स्कूल के पास मुख्य सड़क पर 22 अगस्त, 2008 को सरेशाम नक्सलियों ने झामुमो के जिला कार्यकारी सदस्य रहे पीड्राबांद निवासी कृष्णा महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पोस्टर छोड़कर पुलिस की मुखबीरी का आरोप लगाया.अपराधियों ने तारापद महतो को मार डाला :
गालूडीह की खड़िया कॉलोनी में 12 जनवरी, 2026 की शाम प्रज्ञा केंद्र में गुसकर भाजपा नेता सह उप मुखिया के पति तारापद महतो की नकाबपोश दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड को भूमि विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

