घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में मनरेगा योजनाओं की स्थिति बदहाल है. बीडीओ संजय पांडेय और बीपीओ अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी की पहल के बावजूद योजना के कार्य में तेजी नहीं आ रही है. इस मामले में बीपीओ अमित कुमार के मुताबिक दिसंबर तक लगभग 1150 योजनाएं की स्वीकृति मिली है. लेकिन 85 योजनाओं में प्रखंड में 850 मजदूर कार्यरत हैं. प्रखंड में बीते दो साल के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाय और प्रखंड के विभागीय सूत्रों के अनुसार अक्तूबर व नवंबर में मनरेगा में मजदूरों की संख्या में गिरावट आयी है. क्योंकि पहले बड़े- बड़े तालाबों की खुदाई में मजदूर कार्य करते थे. इस वर्ष कम लागत की योजनाएं हैं.
पीपीओ अमित कुमार ने बताया कि 85 योजनाओं में मुख्य रूप से डोभा, पोल्टी फॉर्म शेड, बकरी शेड, मनरेगा के तहत इंदिरा आवास और पशु शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. भूमि संरक्षण विभाग की 449 योजनाएं स्वीकृत: भूमि संरक्षण विभाग से प्रखंड में 449 योजनाओं की स्वीकृति जिला से मिली है. लेकिन 163 योजनाओं का कार्य जारी है. किसान के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी है. बरसात के बाद से भूमि संरक्षण विभाग कार्य शुरू नहीं हुआ है. वैसे अभी भी कई डोभा का काम अधूरा है. इस मामले में प्रभारी बीएओ पतीत पावन घोष ने कहा कि अभी डोभा का कार्य बंद है.