पंचायत में 526 शौचालय की स्वीकृति, पीड्रबांद गांव में बन चुके 40 शौचालय
लाभुक समिति के बजाय मुसाबनी का ठेकेदार बना रहा शौचालय,ग्रामीण नाराज
घटिया फ्लाई एस ईंट का हो रहा प्रयोग, पानी डालने के साथ गल जा रही ईंट
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत में जल एवं स्वच्छता विभाग से चल रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. एक शौचालय की प्राक्कलित राशि 12 हजार है. इसमें 900 ईंट का प्रयोग किया जाना है. शौचालय लाभुक समिति गठित कर बनाया जाना है. विभागीय मिलीभगत से मुसाबनी के एक ठेकेदार पंचायत में शौचालय निर्माण करा रहा है. जोड़सा पंचायत में 526 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसमें प्रथम फेज में पंचायत के पीड्राबांद गांव में निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इस गांव में 63 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसमें करीब 40 शौचालय बन चुके हैं, जो घटिया किस्म के है.
घटिया ईंंट का उपयोग का आरोप
पीड्राबांद के ग्रामीण और लाभुक मोहन लाल मार्डी, मनसा राम महतो, बहादुर मार्डी, दीपक महतो, सुनाराम मुर्मू, दशरथी आदि ने बताया कि लाल ईंट के बजाय घटिया किस्म के फ्लाई एस ईट का प्रयोग शौचालय निर्माण में किया जा रहा है. पानी डालने से ईंट गल रहा है.
इस ईंट से बने शौचालय बरसात में धंस जायेंगे. बुनियाद के बगैर जोड़ाई किया जा रहा है. काम लाभुकों को देने के बजाय मुसाबनी का एक ठेकेदार करा रहा है. इस गांव में 63 शौचालय निर्माण होना है, जिसमें करीब 40 इसी फ्लाई एस ईंट से बनाये गये हैं. विभाग जांच कर कार्रवाई करे, तब आगे काम होने देंगे.