बहरागोड़ा : झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) के सदस्यों ने बुधवार को बहरागोड़ा कॉलेज में रसायन प्रयोगशाला नहीं होने के संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो बीएम गिरी को ज्ञापन सौंपा.
सदस्यों ने कहा कि लगभग 40 दिन पहले रसायन प्रयोगशाला का फर्नीचर तोड़ दिया गया. आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई. इससे विज्ञान विषय पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. प्राचार्य ने कहा कि प्रयोगशाला की निविदा निकलने के बाद संवेदक कार्य कर रहा है. संवेदक को जल्द प्रयोगशाला ठीक करने को कहा जायेगा. मौके पर जेसीएम के जिलाध्यक्ष राजीव गिरी, हंबीर हेंब्रम, भारती गोस्वामी, पल्लवी राय, जयश्री घोष, अनूप राउत, किरण नायक आदि उपस्थित थे.