मुसाबनी : बागजांता खदान की ठेका कंपनी एपेक्स के मजदूरों ने दोबारा काम कर लेने की मांग पर शनिवार को यूसिल के महाप्रबंधक (खान) को आवेदन दिया. एपेक्स ठेका कंपनी में कार्यरत 33 ठेका मजदूरों को कंपनी का अनुबंध समाप्त होने की बात कहकर 28 सितंबर से काम से बैठा दिया था. काम से हटाये गये ठेका मजदूरों के परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट है. जीएम को सौंपे आवेदन में ठेका मजदूरों ने सात दिनों के अंदर काम पर वापस लेने की मांग की है,
अन्यथा नौ नवंबर को एक दिवसीय बाकड़ा पुल पर धरना देकर बाकड़ा पुल को जाम करने, 10 नवंबर से बागजांता माइंस जाने-आने वाली सभी यूसिल के वाहन हाइवा का परिवहन रोक कर आर्थिक नाकेबंदी करने की बात कही है. आवेदन में कारू किस्कू, रमेश पातर, बीके भकत, धनु राम मार्डी, शेख रज्जाक अली समेत काम से हटाये गये सभी 33 ठेका मजदूरों के हस्ताक्षर हैं. इन ठेका मजदूरों के मुताबिक वे सभी माइंस प्रभावित क्षेत्र के हैं. बागजांता खदान के विकास के समय से ठेका श्रमिक के रूप में योगदान दिया है.