अनुमंडल कर्मियों के जर्जर आवास.
Advertisement
गिर रहे प्लास्टर, तिरपाल लगा घरों में रह रहे कर्मी
अनुमंडल कर्मियों के जर्जर आवास. घाटशिला अनुमंडल कर्मियों का आवास जर्जर एसडीओ ने कहा- मुझे जानकारी नहीं, जांच करेंगे घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्षों पूर्व अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारियों के रहने के लिए बनाये गये आवास जर्जर हो गये हैं. जर्जर आवास रहना खतरे से खाली नहीं है, यहां दुर्घटना का भय […]
घाटशिला अनुमंडल कर्मियों का आवास जर्जर
एसडीओ ने कहा- मुझे जानकारी नहीं, जांच करेंगे
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्षों पूर्व अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारियों के रहने के लिए बनाये गये आवास जर्जर हो गये हैं. जर्जर आवास रहना खतरे से खाली नहीं है, यहां दुर्घटना का भय रहता है. आवासों की स्थिति ऐसी है कि कर्मचारी व उनका परिवार आवासों में तिरपाल लगा कर रहने को विवश हैं. वेंटीलेशन और खिड़की समेत अन्य जगहों के छज्जों का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है. इन आवासों में रह रहे कर्मचारी जान हथेली पर रख रह रहे हैं.
एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इस मामले को देखते हैं. अगर विभाग इस भवन को रिजेक्ट कर देता है, तो मरम्मत कराना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement