17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा के बाद देने दी परीक्षा

सुरदा. अप्रेंटिस परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर स्थानीय युवकों ने किया विरोध प्रवेश पत्र से वंचित स्थानीय युवा. मुसाबनी : रविवार को आइसीसी में ट्रेड अप्रेटिंस के लिए केंद्रीय विद्यालय सुरदा में परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. अप्रेटिंस के लिए परीक्षा देने पहुंचे स्थानीय युवकों का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से […]

सुरदा. अप्रेंटिस परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर स्थानीय युवकों ने किया विरोध

प्रवेश पत्र से वंचित स्थानीय युवा.
मुसाबनी : रविवार को आइसीसी में ट्रेड अप्रेटिंस के लिए केंद्रीय विद्यालय सुरदा में परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. अप्रेटिंस के लिए परीक्षा देने पहुंचे स्थानीय युवकों का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रतिवाद किया. इसके बाद स्थानीय युवकों को भी परीक्षा में शामिल किया गया. स्थानीय नेताओं के अनुसार कंपनी प्रबंधन स्थानीय युवकों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता देने के बजाय प्रवेश पत्र नहीं देकर अन्याय कर रहा है. कंपनी के एचआर हेड केपी विशोई ने स्थानीय नेताओं को समझा बुझा कर शांत कराया तथा स्थानीय युवकों को परीक्षा में शामिल करने की व्यवस्था की. परीक्षा में उप्र, बिहार, ओड़िशा, बंगाल के परीक्षार्थी शामिल होने पहुंचे थे.
कंपनी सूत्रों के अनुसार करीब दोनों पाली में करीब 500 परीक्षार्थी शामिल हुए. 42 सफल परीक्षार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा. इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल फीटर, ट्रेड के लिए उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया था. आइटी उत्तीर्ण परीक्षार्थी अप्रेंटिस की परीक्षा में शामिल हुए. दंडाधिकारी के रूप में घाटशिला के सीओ राजेंद्र प्रसाद, मुसाबनी के सीआइ मुकुल वर्मा के अलावे कंपनी के सुरक्षा पदाधिकारी संजय शिवदर्शी, शशीधल, सुमीत एक्का समेत कंपनी के कई पदाधिकारी एवं निजी सुरक्षा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें