30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टापू बना वर्नीपाल गांव

बारिश. सुवर्णरेखा का जलस्तर बढ़ा, 20 फीट सड़क बह गयी बहरागोड़ा : विगत तीन दिनों से हुई भारी वर्षा से सुवर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ गया और नदी के किनारे बसे बर्नीपाल गांव जाने वाली कच्ची सड़क का एक भाग बह गया. इससे 75 मछुआरा परिवार वाला यह गांव टापू बन गया है. ग्रामीण […]

बारिश. सुवर्णरेखा का जलस्तर बढ़ा, 20 फीट सड़क बह गयी

बहरागोड़ा : विगत तीन दिनों से हुई भारी वर्षा से सुवर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ गया और नदी के किनारे बसे बर्नीपाल गांव जाने वाली कच्ची सड़क का एक भाग बह गया. इससे 75 मछुआरा परिवार वाला यह
गांव टापू बन गया है. ग्रामीण नाव से सहारे आना-जाना कर रहे हैं. सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी और झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असीत मिश्रा पहंुचे. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पानी कम
होते ही बही सड़क की मरम्मत करवा दी जायेगी. विधायक ने कहा कि यहां पर एक पुल निर्माण के लिए वे
अनुशंसा करेंगे.
ग्रामीणों के मुताबिक नदी के किनारे बसे होने के कारण यह गांव हर साल सुवर्णरेखा नदी की बाढ़ का दंश झेलता है. नदी में पानी बढ़ने से गांव जाने वाली सड़क डूब जाती है. इस बार तो तेज धार से लगभग 20 फूट सड़क ही बह गयी. 5 सितंबर से ही ग्रामीण गांव जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. पिछले साल भी सुवर्णरेखा की बाढ़ से यह गांव टापू बन गयी था. ग्रामीणों ने स्कूल भवन में शरण लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें