सड़क के गड्ढे में गिर कर साइकिल सवार घायल
घाटशिला : घाटशिला मुख्य सड़क पीसीसी बनी, मगर कई जगहों पर सड़क और नाली के बीच गड्ढे छोड़े गये हैं. उक्त गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. रविवार की शाम को साइकिल से जा रहा एक बच्चा साइकिल समेत सुभाष चौक के पास स्थित छोड़े गये गड्ढे में गिर गया.
इससे उसे गंभीर चोट पहुंची है. बच्चे को उठा कर इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. विदित हो कि सुभाष चौक से थोड़ी ही दूर पर बायें और दायें तरफ गड्ढा छोड़ा गया है. दूसरी तरफ गोपालपुर रेलवे क्रॉर्सिंग के पास सड़क अधूरी छोड़ी गयी है. गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग से लालडीह रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क बननी थी. मगर सड़क लालडीह क्रॉसिंग से शहीद दिलीप बेसरा स्मारक चौक तक सड़क तो बनी. मगर बीच की सड़क बनाने के लिए अभी तक प्राक्कलन तैयार नहीं हुआ है. इसके कारण सड़क अधूरी है.
दूसरी तरफ बड़े- बड़े वाहन गोपालपुर रेलवे ओवर ब्रिज के उपर से चलने के कारण ओवर ब्रिज भी जर्जर हो गयी है. अगर ओवर ब्रिज की जल्द मरम्मत नहीं होती है तो मऊभंडार से घाटशिला का आवागमन बाधित हो जायेगा.