चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत मंडप में बुधवार को प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. इसमें बीडीओ गिरजा शंकर महतो, जिला परिषद के सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया कान्हाई लाल मांडी, पंचायत समिति सदस्य राजीव महापात्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने जोड़ाम उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के नहीं बैठने और कई लोगों को राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की.
कई ग्रामीणों ने केसीसी ऋण और वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन दिया. इस दौरान 30 ग्रामीणों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कई ग्रामीणों का बैंक खाता खोलवाया गया. जिप सदस्य जगन्नाथ महतो ने कहा कि बैंकों के शाखा प्रबंधक किसानों को केसीसी ऋण दिलाने में सहयोग करें. मौके पर बीइइओ राम नारायण साह, एसआइ एनडी टोप्पो, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक हरिवंश नारायण, पंचायत सचिव धीरेंद्र नाथ रूहीदास समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.