घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत में हाथियों से त्रस्त ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने में जुटे हैं. सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने के लिए दुमहा पहाड़ पर चढ़े. दिन भर हाथियों को खदेड़ते रहे. पहाड़ से उतरने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि बंगाल सरकार से झारखंड सरकार बात करे, ताकि हाथियों को कॉरीडोर चालू हो सके. हाथी बंगाल होते हुए चाकुलिया तक जा सकें. ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में सांसद और विधायक पहल करें.
इस मामले में सार्थक पहल नहीं हुई, तो एनएच 33 जाम किया जायेगा. आसना और कुदाकोचा गांव से प्रति घर 30 रूपये चंदा कर पटाखा खरीदे थे. ग्रामीण लगभग 5 बजे दुमहा पहाड़ से उतरे. हाथियों को दुमहा पहाड़ से बुरूडीह तक भगाया. फिर भी हाथी वहीं आ गये. लगभग 30 से 35 हाथी पहाड़ के पास जमे थे.
इस मौके पर अर्जुन मुर्मू, नरसिंह टुडू, राम चंद्र मार्डी, बिरसा टुडू, रामेश्वर हांसदा, नारायण मुर्मू, किसान टुडू, सुराई टुडू, बहादुर टुडू, बरीया मुर्मू, माधो मुर्मू, गौरी नाथ मुर्मू, बाघराय मार्डी, करिया मुर्मू, दासमात मुर्मू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.