बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के डाबरा के पास एनएच 33 पर शनिवार की रात करीब नौ बजे एक अज्ञात वाहन के धक्का से साइकिल सवार रवि लाल टुडू नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह साइकिल से महेशपुर की ओर जा रहा था. रविलाल अोड़िशा के सारसकोना थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी है.
धक्का मार कर चालक वाहन लेकर टाटा की ओर भाग निकला. गंभीर हालत में रविलाल एनएच के किनारे तड़प रहा था. बहरागोड़ा से लौट रहे झाविमो नेता समीर महंती ने उसे अपने वाहन से सीएचसी