चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सिमदी गांव की अग्नि प्रभावित वृद्धा पानमुनी हांसदा की बुधवार को विधायक विद्युत वरण महतो ने आर्थिक मदद की.
विदित हो कि वृद्धा का फूस का घर में बुधवार को दोपहर में अचानक आग लगने से जल गया था. सभी सामान भी जल कर राख हो गये. घटना की सूचना पाकर विधायक विद्युत वरण महतो गांव पहुंचे और वृद्धा को तीन हजार रुपये, साड़ी, कंबल और 50 किलो चावल देकर आर्थिक सहयोग किया. इस मौके पर श्री महतो ने कहा कि पानमुनी हांसदा को इंदिरा अवास दिलाने के लिए प्रयास करेंगे.