21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से महिला की मौत,एक घायल

गालूडीह.आंधी पानी से कई घरों के छप्पर उड़े गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित सिरका गांव में गुरुवार शाम में आयी आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गयी. साथ सालबनी गांव के समीर मान के घर का छप्पर गुरुवार की शाम […]

गालूडीह.आंधी पानी से कई घरों के छप्पर उड़े

गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित सिरका गांव में गुरुवार शाम में आयी आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गयी. साथ सालबनी गांव के समीर मान के घर का छप्पर गुरुवार की शाम आयी आंधी से उड़ गया. सिरका के ग्राम प्रधान सुनील हांसदा की मां रानी हांसदा (60) खेत में काम कर रही थी. इस दौरान वज्रपात से रानी हांसदा की खेत में ही मौत हो गयी.
उसके साथ सिरका गांव निवासी सुकू हांसदा की पत्नी आर हांसदा (58) भी काम कर रही थी. वज्रपात से वह घायल हो गयी. सूचना पाकर मृतक महिला के परिजन और ग्रामीण पहुंचे और खेत से शव को उठा कर घर ले गये. इसकी सूचना दलदली पंचायत की मुखिया मिनोती टुडू ने जमशेदपुर अंचल विभाग को सूचित कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
गलत मीटर से 4.75 करोड़ रुपये की चोरी की बिजली
सुख सागर प्रालि पर 3,89, 72000 और शंकर फेरो पर 88, 77, 674 रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज
दोनों कंपनियां मीटर में गलत तरीके से अतिरिक्त संयोजन कर चोरी कर रही थी बिजली
कंपनियों के मीटर को जब्त किया गया
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सातकाठिया में संचालित दो फैक्टरियों में बिजली चोरी करने का भंडाफोड़ हुआ है.
गुरुवार को बिजली विभाग की एक टीम ने छापामारी की. दोनों कंपनियों के संचालकों के खिलाफ बिजली विभाग ने विद्युत ऊर्जा चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्यराज कुरैशी ने थाना में सुख सागर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 3, 89,72000 करोड़ रुपये की चोरी करने के आरोप में कंपनी के बलवीर सिंह, राहुल कुमार ठाकुर, सुबोध जयसवाल पर मामला दर्ज कराया है.
वहीं शंकर फेरो प्राइवेट लिमिटेड पर 88,77, 674 रुपये की बिजली चोरी करने के आरोप में कंपनी के दिलीप जयसवाल, राम सिंह और अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ कांड संख्या 23/16, धारा 379, 34 भादवि आइपीसी एवं 135/138 विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. श्री कुरैशी ने बताया कि दोनों कंपनियों ने मीटर में गलत तरीके से अतिरिक्त संयोजन कर बिजली की चोरी की जा रही थी.जांच में यह बात पता चला. दोनों कंपनियों के मीटर को जब्त कर थाना को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें