गालूडीह : झारखंड के प्रधान सचिव के विद्या सागर के निर्देश पर गुरुवार को मानव संसाधन विभाग के चार सदस्यीय टीम ने पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर और घाटशिला प्रखंड के कई प्राथमिक और मध्य विद्यालयों का निरीक्षण किया.
टीम में शामिल पदाधिकारी सुबह 10 बजे से रात साढ़े सात बजे तक स्कूलों के निरीक्षण में जुटे रहे. टीम में रतन श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार, बीके झा और एस कुजूर शामिल थे. टीम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग सभी स्कूलों में बच्चों के नामांकन के अनुपात में उपस्थिति कम मिली. पिछले छह माह की उपस्थिति पंजी देखने से जानकारी मिल गयी.
टीम ने जमशेदपुर प्रखंड के गुरमा, हीराचुनी और घाटशिला प्रखंड की सालबनी व दारीसायी स्कूल का निरीक्षण किया. टीम यहां से शाम में बीआरसी पहुंची और बीइइओ से जानकारी प्राप्त कर टीम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंची. कस्तूरबा स्कूल में वाडेन मिनती टुडू, शिक्षिका रजली टुडू, रेखा दास, रोकड़पाल संजय साहु से जानकारी प्राप्त की. स्टोर रूम, प्रयोगशाला, छात्राओं का आवास, बाथरूम, उपस्थिति पंजी की जांच की और दस्तावेज अपने साथ लेती गयी.
टीम के रतन श्रीवास्तव ने प्रभात खबर को बताया कि हर जिले के छह प्राथमिक और मध्य विद्यालय, दो सीआरसी, दो बीआरसी और एक कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक चाईबासा में होगी. इसमें आयुक्त, डीसी, डीएओ और डीएससी उपस्थिति होंगे. बैठक में रिपोर्ट सार्वजनिक होगी. इसके बाद रिपोर्ट प्रधान सचिव को सौंपी जायेगी.