नीमडीह : चांडिल प्रखंड के चिलगु पंचायत के ग्वाला पाड़ा में मंगलवार को आधुनिक कंपनी का डस्ट गिराने आये आठ हाइवा व एक जेसीबी को ग्रामीणों ने आठ घंटे तक रोकेर रखा. ग्रामीणों का कहना है कि आधुनिक कंपनी द्वारा दलमा तराई क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र में कंपनी का डस्ट गिराकर ग्रामीणोें के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आठ हाइवा को रोकने के बाद इसकी सूचना वन विभाग व प्रशासन की दी.
सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग और प्रशासन का कोई आला अधिकारी ग्रामीणों की सुधि लेने नहीं पहुंचे. मुखिया नरसिंह व पंचायत समिति सदस्य शिबु राजवार ने संयुक्त रुप से कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में कंपनी डस्ट गिरा कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस डस्ट से कई प्रकार की बीमारी होगी. साथ ही किसानों के खेत में डस्ट जाने से फसल भी बरबाद होगी. मुखिया ने कहा कि कोई भी कंपनी चांडिल क्षेत्र में आकर डस्ट गिरा देता है और प्रशासन कुछ भी कार्रवाई नहीं करती.