14 मई को झामुमो आहूत बंद को सड़क पर उतर कर समर्थन देगा मांझी परागना महाल
Advertisement
गालूडीह में स्थानीय नीति के खिलाफ महाल की बैठक
14 मई को झामुमो आहूत बंद को सड़क पर उतर कर समर्थन देगा मांझी परागना महाल गालूडीह : स्थानीय नीति के खिलाफ गुरुवार को महुलिया आंचलिक दुर्गा मंडप परिसर में मांझी परागना महाल की बैठक महाल के प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में हुई है. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम […]
गालूडीह : स्थानीय नीति के खिलाफ गुरुवार को महुलिया आंचलिक दुर्गा मंडप परिसर में मांझी परागना महाल की बैठक महाल के प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में हुई है. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और महाल के सदस्यों ने कहा कि रघुवर सरकार की स्थानीय नीति से झारखंड का भला नहीं होगा. स्थानीय नीति पर भाजपा का उद्देश्य अलग है. बाबूलाल मरांडी के समय से इस मुद्दे पर भाजपा षडयंत्र की राजीनीत कर रही है.
इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 मई को झामुमो द्वारा आहूत बंद को सड़क पर उतर कर मांझी परगना महाल समर्थन करेगा. वक्ताओं ने कहा कि स्थानीयता का परिभाषा अंतिम सर्वे सेंटलमेंट होना चाहिए. बैठक में सुधीर सोरेन, मुखिया सुभाष सिंह, सुखलाल हांसदा,लिटाराम मार्डी, रायसेन मुर्मू, मजहर हुसैन, बबलू हुसैन, मुकेश मंडल, कांद्रा हेंब्रम, सुशील मुर्मू,रामचंद्र मुर्मू, राजेंद्र नाथ महतो, मंगल टुडू,सुफल मुर्मू, सनातन महतो आदि उपस्थित थे.बैठक का संचालन शांखो मार्डी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement