चांडिल : चांडिल प्रखंड के दिनाई में शुक्रवार की रात एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने पांच मकानों को क्षतिग्रस्त किया और खेतों में लगे फसल को भी अपना निवाला बनाया. सूचना मिलने पर आजसू नेता खगेन महतो गांव पहुंचे और पीड़ित लोगों से मुलाकात की. मौके पर उन्होंने चांडिल के रेंजर से बात कर जंगली हाथी समस्या के स्थायी समाधान की मांग की. विभाग के वनपाल संतोष कुमार भी दिनाई गांव पहुंचे और क्षति का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि शनिवार को हाथी भगाओं दस्ता गांव पहुंचेगा और जंगली हाथी को वापस ले जाने का प्रयास करेगा. उन्होंने ग्रामीणों के बीच हाथी भगाने के लिए पटाखा का वितरण भी किया. जंगली हाथी ने शुक्रवार की रात नगेंद्र नाथ महतो, रोहिदास महतो, नयन महतो, सत्येन महतो और प्रल्हाद महतो के मकान को क्षतिग्रस्त किया.
इनमें रोहिदास महतो और सत्येन महतो के मकान को जिस जगह हाथी ने तोड़ा, उस कमरे में लोग भी सोये थे. जो बाल-बाल बच गये. जंगली हाथी ने परीक्षित महतो, शिवेश्वर महतो और जयचांद महतो के खेत में लगे लौकी, भिंडी और गेंहु के फसल को अपना निवाला बनाया और बर्बाद कर दिया.