कैंप के पास बसाया, तो हाइकोर्ट जायेंगे ग्रामीण
Advertisement
बड़ा पहाड़ . सीआरपीएफ कैंप बनाने का विरोध जारी
कैंप के पास बसाया, तो हाइकोर्ट जायेंगे ग्रामीण 37 परिवार के सदस्यों ने एसडीओ कार्यालय जाकर रखी बात. कहा – उजाड़ने का प्रयास हो रहा है. घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ कैंप और पुलिस सेंटर बनाने का विरोध जारी है. शनिवार को यहां के 37 परिवार के सदस्य अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने […]
37 परिवार के सदस्यों ने एसडीओ कार्यालय जाकर रखी बात. कहा – उजाड़ने का प्रयास हो रहा है.
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ कैंप और पुलिस सेंटर बनाने का विरोध जारी है. शनिवार को यहां के 37 परिवार के सदस्य अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसडीओ की अनुपस्थिति में कर्मचारी को पूरे मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों ने कहा कि वे कैंप के पास नहीं रहेंगे. सरकार उन्हें सड़क के किनारे बसाये. अन्यथा वे सरकार के खिलाफ हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.
ग्रामीणों ने बताया कि 37 लोगों के घरों को उजाड़ने के लिए मापी की गयी है. पिछले दिनों सीओ की उपस्थिति में अमीन ने भूमि की मापी की. ग्रामीणों ने मांग की उन्हें कैंप की बजाय सड़क के किनारे भूमि देकर बसाया जाय. ग्राम प्रधान सुभाष बागती, झाविमो नेता मनोज प्रताप सिंंह के नेतृत्व में नथुनी साव,
मुनीर गुप्ता, डोमन साव, मानिक चंद्र साव, कृष्णदेव साव, रंजीत साव, नंदजी साव, संजय साव, विक्रम साव, इंद्रजीत साव, शिव कुमार, राम कुमार गुप्ता, अरुण मंडल, रत्नाकर बागती, हीरालाल बागती, श्याम लाल बागती, नाथू माझी, सुनील बागती, अनिल बागती, खेतुलाल बागती, दुर्गा चरण बागती, मुचीराम धीवर, वीर सिंह धीवर, जितेंद्र धीवर, धमेर्ेंद्र धीवर, तपन कुमार गोप, रमेश धीवर, कृष्णा कालिंदी, कांतो कालिंदी, दीपक कुमार,अजीत कुमार
ने कहा कि तत्कालीन एसडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को उजड़ने नहीं दिया जायेगा. मगर ग्रामीणों को उजाड़ने का काम शुरू हो गया है. इस मामले में आज तक सांसद और विधायक ने पहल नहीं की है. ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार से भूमि की मापी शुरू हुई थी. शुक्रवार को भूमि मापी समाप्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement