दूसरी बार कमल की संपत्ति कुर्क
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा पुलिस ने दूसरी बार सोमवार को दयाल मार्केट स्थित कमल सिंह के राज मॉल में कुर्की जब्ती की. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह मुसाबनी प्रखंड अंचलाधिकारी स्मृता कुमारी की उपस्थिति में राज मॉल का ताला तोड़ा गया. इसके बाद मॉल के समानों की सूची तैयार कर मॉल को सील कर दिया गया.
कुर्की की कार्रवाई के बाद दंडाधिकारी ने बताया कि मॉल में 127 आइटम हैं, जिनमें कपड़े व ग्रोसरी आइटम शामिल हैं. सभी सामानों के साथ पूरे मॉल को सील कर दिया गया है. कुर्की जब्ती की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी. सोमवार को कुर्की की कार्रवाई लगभग छह घंटे चली. पुलिस यहां दंडाधिकारी के साथ लगभग 11 बजे पहुंची.
ताला तोड़ने के बाद राज बाजार भवन (मॉल) में लगभग 12 बजे पुलिस ने प्रवेश किया. कुर्की की कार्रवाई शाम के 04:30 बजे तक चली. कार्रवाई के दौरान मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया था. कारवाई देखने के लिए वहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी थी.
पहले भी हुई थी कुर्की
इससे पहले गुरुवार 19 दिसंबर को कमल सिंह द्वारा संचालित राज टावर में कुर्की की कार्रवाई की गयी थी. उस दिन वहां से मात्र पांच एसी, एक पानी का मोटर पंप व एक सीसी टीवी कैमरा जब्त किया गया था.