घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार में एटक (एआइटीयूसी) के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन बुधवार को सर्वसम्मति से झारखंड राज्य कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में गया सिंह को अध्यक्ष और पीके गांगुली को महासचिव चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष – रमेंद्र कुमार, लाड़ो जोंको, नमिता गोराई, राम स्वरूप पासवान, विंध्याचल बेदिया, रामाश्रय प्रसाद सिंह और सपन घोषाल चुने गये. उप महासचिव –
आइसीसी वर्कस यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह और अशोक यादव चुने गये. सचिव – लखन लाल महतो, वैद्यनाथ सिंह, राजीव कुमार, दीपू दिव्या, शशी कुमार और रतन महतो चुने गये. जबकि राज्य कार्यकारिणी के 51 और राज्य परिषद सदस्य के रूप में 125 सदस्यों का चुनाव किया गया. इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में एटक नेता गया सिंह, रमेंद्र कुमार, पीके गांगुली और ओम प्रकाश सिंह ने दी. नयी कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि पुनर्गठित कमेटी जोश के साथ बेहतर काम करेगी.