19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भुलाये नहीं जा सकते सुनील दा

गालूडीह : बाघुड़िया स्कूल मैदान में शुक्रवार को शहीद सांसद सुनील महतो का नौवां शहादत दिवस मनाया गया. झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के जिला और प्रखंड कमेटी ने शहादत स्थल स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया. झामुमो नेताओं ने यहां दो मिनट का मौन धारण कर […]

गालूडीह : बाघुड़िया स्कूल मैदान में शुक्रवार को शहीद सांसद सुनील महतो का नौवां शहादत दिवस मनाया गया. झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के जिला और प्रखंड कमेटी ने शहादत स्थल स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया. झामुमो नेताओं ने यहां दो मिनट का मौन धारण कर सुनील दा को श्रद्धांजलि दी और जय झारखंड, सुनील दा अमर रहे के नारे लगाये.

मौके पर रामदास सोरेन ने कहा कि सुनील दा कभी भुलाये नहीं जा सकते. उनकी कमी कभी पूरी भी नहीं हो सकती. सुनील दा ने जैसा सोचा था, वैसा झारखंड नहीं बना. झारखंड बनने के बाद सत्ता झारखंड विरोधी हाथों में चला गया. सरकार बाघुड़िया को आदर्श ग्राम के तहत विकास करें. मौके पर जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, तुलसी वाला मुर्मू, एलिश मांडी, सपन महतो, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह, हुडिंग सोरेन, मंगल सिंह, पंसस साकरो टुडू, झामुमो नेता रोड़ेया सोरेन, शंकर चंद्र हेंब्रम, शशीभूषण सिंह,कालीपद गोराई, डोमन मांझी, जगदीश भकत, भूतनाथ हांसदा, रतन महतो, वकील हेंब्रम, निर्मल चक्रवर्ती, कॉजल डॉन, बबलूू हुसैन, नील कमल, मुकेश मंडल, अवनी महतो, सुनाराम सोरेन, सुभाष पात्र, सीतराज सोरेन, ग्राम प्रधान पुरूषोत्तम सोरेन समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

खडि़याडीह पहुंचे नेता, दी श्रद्धांजलि. खड़ियाडीह में भी सभी नेता और पंचायत प्रतिनिधि रामदास सोरेन के नेतृत्व में पहुंचे और सांसद के साथ शहीद होने वाले झामुमो के प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी. नेता उनके घर गये और उनकी पत्नी और परिजनों से भेंट कर हाल जाना. मौके पर स्व प्रभाकर महतो की पत्नी पूर्णिमा महतो, बेटी वीणा पानी महतो, पुत्र समेत अन्य परिजन भी उपस्थित थे. नेताओं ने गालूडीह चौक में स्थित शहीद सुनील महतो और प्रभाकर महतो की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर नमन किया.

बहरागोड़ा में झामुमो ने सुनील दा को याद किया

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के झामुमो कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व सांसद स्व सुनील महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर गुरूचरण मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, बबलू पंडा, हुकुम महतो, दुर्गा प्रसाद हांसदा, दशरथ मांडी, विपुल राय समेत अन्य उपस्थित थे.

बाघुड़िया में 6.5 लाख की योजना का शिलान्यास

गालूडीह. बाघुड़िया गांव में शुक्रवार को 6.5 लाख की दो योजना का मुखिया हुडिंग सोरेन और पंचायत समिति सदस्य साकरो टुडू ने शिलान्यास किया. ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम सोरेन ने पूजा की.

मुखिया ने बताया कि इस गांव में मनरेगा के तहत दो तालाब बनेंगे. एक तालाब 100/100 और दूसरा 100/150 का है. तालाब निर्माण की प्राक्कलित राशि 3 लाख 2 हजार 600रुपये कर रहे है. बरसात के पहले तक तालाब बन जायेगा. मौके पर पूर्व पंसस सुनाराम सोरेन, उप मुखिया देवीलाल टुडू आदि ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कहा कि तालाब बनने से गांव में जल संकट दूर होगा.

सुनील दा के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत

गालूडीह. आदिवासी – मूलवासी एकता मंच के सदस्य भी शुक्रवार को बाघुड़िया पहुंचे और शहादत स्थल पर स्थित सुनील महतो की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मंच ने कहा कि सुनील दा आदिवासी-मूलवासी को एकजुट कर चलने वाले नेता थे. उनके जाने से समाज में बिखराव आया है. उनके बताये रास्तों पर चलने की जरूरत है. मौके पर मंच के संयोजक अभिषेक पांडा, डॉ भोगान हेंब्रम, करूणा कर महतो, डॉ विक्रम टुडू, पितांबर हांसदा, डोमन, कॉजल डान आदि सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें