घाटशिला : मऊभंडार में सात-आठ फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात चार दुकानों का ताला तोड़ कर भीषण चोरी की. चोरों ने मॉडर्न वेरायटी स्टोर और लाला गिफ्ट सेंटर से नगदी समेत 60 हजार की चोरी कर फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलने पर सुबह में पुलिस पहुंची और दुकानदारों से बात की. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे स्थित कॉम्प्लेक्स में कई दुकानें हैं. चोरों ने दुकानों में रखी गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा की चोरी कर बाहर फेंक दिया.
यहां के मॉर्डन वेराइटी स्टोर के मालिक तमाल किशोर महतो, महंती कम्यूनिकेशन और लाला गिफ्ट सेंटर समेत रवि प्रसाद गुप्ता की दुकान का ताला रात में चोरों ने तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. श्री महतो ने बताया कि रवि प्रसाद गुप्ता की दुकान में चोरी नहीं हुई. उनकी दुकान का ताला जरूर तोड़ा गया. मगर शटर नहीं खुला, तो चोरों ने दुकान में चोरी नहीं की. महंती कम्यूनिकेशन में चोरी की घटना नहीं घटी, मगर दुकान का ताला तोड़ा गया. अरुप कुमार लाला ने बताया कि सुबह में जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है. शटर खुला हुआ है. दुकान में रखे सामान बिखरे पड़े हैं.
कैश बॉक्स नहीं है. बाद में उन्होंने खोजा तो बॉक्स झाड़ी में मिला. चोरों ने दुकानों से चुराये गये बिस्कुट, स्प्राइट और दुकान के पीछे एक बंद क्वार्टर के पास खाया. इसके बाद चलते बनें.