अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण किया
घाटशिला : घाटशिला के विभूति बिहार परिसर में रविवार को झारखंड प्रदेश विकास संगठन के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती पर युवा महोत्सव का आयोजन कृष्णा लोहार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समारोह में कांग्रेस के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया.
डॉ अजय ने कहा कि आदर्श गांव से ही, बल्कि जल संचय से राज्य और देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि आज से संकल्प लें कि जल संचय के मामले में पहल करें. उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं. जल संचय के मामले में सार्थक पहल की जाये, तो निश्चित रूप से देश का विकास संभव है. समारोह को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खान, वरीय नेता आनंद बिहारी दुबे, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, झारखंड प्रदेश विकास संगठन के संजय सिंह आजाद, सूर्य राय, बजेंद्र तिवारी, चंद्रशेखर खान, विश्वजीत सांयाल ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रसराज भकत, मुकेश मंडल, उप प्रमुख सोनू अग्रवाल समेत घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ प्रखंड के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.