30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़ियाडीह की टुसू प्रतिमा रही प्रथम

गालूडीह : गालूडीह के सुवर्णरेखा नदी स्थित दिगड़ी घाट पर मकर संक्रांति के दिन शुक्रवार को भैरव धान आदिवासी टुसू मेला कमेटी के तत्वावधान में टुसू मेला आयोजित हुआ. मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मेला कमेटी द्वारा यहां टुसू प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खड़ियाडीह से लायी गयी आकर्षक टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार 25 […]

गालूडीह : गालूडीह के सुवर्णरेखा नदी स्थित दिगड़ी घाट पर मकर संक्रांति के दिन शुक्रवार को भैरव धान आदिवासी टुसू मेला कमेटी के तत्वावधान में टुसू मेला आयोजित हुआ. मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.
मेला कमेटी द्वारा यहां टुसू प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खड़ियाडीह से लायी गयी आकर्षक टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार 25 सौ देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय पुरस्कार पीड़ाबंद को दो हजार, तृतीय वीणा पानी क्लब खड़ियाडीह को 15 सौ, चतुर्थ न्यू यंग क्लब नूतनडीह को एक हजार, पांचवां ऐदलबेड़ा को सात सौ और छठां पुरस्कार नूतनडीह को पांच सौ देकर पुरस्कृत किया गया. मेला में एक दर्जन टुसू प्रतिमाएं लेकर लोग पहुंचे थे.सभी टुसू प्रतिमाओं को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर महुलिया पंचायत के पंसस सह उप प्रमुख श्रवण उर्फ सोनू अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह, मेला कमेटी के सिंगराय मुर्मू, पालू राम, ग्राम प्रधान करण मुर्मू, शिबू मुर्मू, राम मुर्मू, भागवत हांसदा समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे. मेला में लोग टुसू गीत पर नाच-गा रहे थे. ग्रामीण मांदर और धमसे के थाप पर थिरकते नजर आये. मेला में कई तरह के दुकानें सजी थी. पुरूष, महिला, बच्चे, युवा सभी टुसू पर्व की मस्ती में डूबे थे.मेला में मुर्गा लड़ाई आकर्षक का केंद्र बना रहा.वहीं मेले मे बहुरूपियों की टोली भी लोगों को आकर्षित कर रहा था.
मकर सक्रांति उत्सव मना
घाटशिला. घाटशिला के नुवाग्राम माधव स्मृति भवन संघ कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में मकर उत्सव का आयोजन हुआ. इसमें भारतीय संस्कृति की विशेषता पर प्रकाश डाला गया. संघ के स्वयं सेवक डॉ चित्तरंजन महापात्र ने कहा कि स्वयं सेवक हिंदू समाज में मतभेदों को दूर करने का काम कर रहे हैं. मौके पर जिला व्यवस्था प्रमुख प्रदीप राम, बसंत लाल, रंगलाल महतो, विद्या भारती के रवींद्रनाथ सिंह और आत्माराम उपस्थित थे.
द्वारसीनी मां की पूजा में उमड़ी भीड़, मेला आयोजित
गालूडीह. झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित द्वारसीनी में मकर संक्रांति के दिन सुबह में मां द्वारसीनी की विशेष पूजा में दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. झारखंड के बाघुड़िया पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीण तो बंगाल के बांदवान प्रखंड के कई अंचल के ग्रामीण पूजा कराने पहुंचे थे. यहां मन्नतें पूरी होने पर भक्तों ने विशेष पूजा की तो कई भक्तों ने मां द्वारसीनी से मन्नतें मांगी. मकर संक्रांति में प्रति वर्ष यहां मां द्वारसीनी की विशेष पूजा होती है.
इस वर्ष भी धूमधाम से पूजा की गयी. शाम में यहां टुसू मेला आयोजित हुआ. सातगुड़म पहाड़ी नदी के किनारे द्वारसीनी मंदिर है. जहां दिन भर भक्तों का मेला लगा रहा. इस मौके पर द्वारसीनी मेला और मंदिर कमेटी की ओर से नृत्य, संगीत समेत कई तरह के सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें