पटमदा. पटमदा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित दो दशक पुराने पटमदा पंचायत भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. भवन की छत का प्लास्टर समय-समय पर गिरता रहता है, जिससे मीटिंग हॉल में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद मीटिंग हॉल में बैठने की पाबंदी लगा दी गयी. छत से प्लास्टर गिरने के कारण रॉड नजर आने लगे हैं और बारिश में कमरे में पानी टपकता है. ऊपरी तल पर कामकाज पूरी तरह बंद हो चुका है. मुखिया परमेश्वर सिंह और सचिव राजकुमार यादव जान जोखिम में डालकर जनहित के कार्य निपटा रहे हैं. मुखिया ने जिला व प्रखंड प्रशासन से मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठा है. पूर्व बीडीओ पीयूषा शालिना डोना मिंज ने स्थल निरीक्षण किया था. वर्तमान बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने जिला को आवेदन दे दिया है, स्वीकृति मिलते ही मरम्मत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

