घाटशिला: संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, घाटशिला के कक्षा 11वीं के छात्र अमितेश टुडू ने राज्य स्तरीय पॉवर प्रो क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता झारखंड स्टेट पावरलिफ्टिंग स्पोट् र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 20 दिसंबर को धनबाद में आयोजित हुई थी. इसमें अमितेश ने ओपन पावरलिफ्टिंग कैटेगरी (93-105 किग्रा) में भाग लेते हुए कुल 560 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्क्वाट में 220 किग्रा, बेंच प्रेस में 110 किग्रा और डेडलिफ्ट में 230 किग्रा वजन उठाया. इसके अलावा, सब-जूनियर डेडलिफ्ट कैटेगरी (93-105 किग्रा) में 230 किलोग्राम वजन उठाकर उन्होंने दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. इस उपलब्धि के पीछे उनकी लगन, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण झलकता है. विद्यालय परिवार ने अमितेश की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

