19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरवा-जादूगोड़ा रोड पर ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

नरवा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के जादूघुटू के समीप नरवा -जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर संख्या जेएच01 बी/ 718 पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक तपन बेसरा (20) की मौत घटना स्थल पर ही दबकर हो गयी. घटना की सूचना जादूगोड़ा थाना को मिलते ही जादूगोड़ा थाना के एएसआइ नथुनी सिंह, जोसेफ तिर्कीतथा एन […]

नरवा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के जादूघुटू के समीप नरवा -जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर संख्या जेएच01 बी/ 718 पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक तपन बेसरा (20) की मौत घटना स्थल पर ही दबकर हो गयी.
घटना की सूचना जादूगोड़ा थाना को मिलते ही जादूगोड़ा थाना के एएसआइ नथुनी सिंह, जोसेफ तिर्कीतथा एन तिवारी सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा कर मृतक तपन बेसरा का शव निकाला.
चुनाव प्रभारी पर भड़के भाजपाई
मुसाबनी में शुक्रवार को चुनाव प्रभारी हराधन सिंह की देखरेख में भीम बहादुर लामा को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बनाने जाने से भाजपाईयों में भूचाल आ गया है. अध्यक्ष पद के दावेदार भाजपा नेता सत्या तिवारी, सुनील हेंब्रम तथा सौरभ चक्रवती ने हराधन सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति माध्यम से भीम बहादुर लामा को मंडल अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद विरोध शुरू कर दिया.
तीनों नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि रायशुमारी में चार उम्मीदवारों में से किसी के नाम पर भी सहमति नहीं बनी. इसके बाद भी चुनाव प्रभारी ने एकतरफा नाम की घोषणा कर दी यह पार्टी नियमों के विपरित है. इसका जोरदार विरोध किया जायेगा.
मुसाबनी : शुक्रवार को मुसाबनी नंबर दो स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए रायशुमारी की गयी. प्रखंड चुनाव प्रभारी हाराधन सिंह ने पार्टी से मिल कर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा की. रायशुमारी में भीम बहादुर लामा, सत्या तिवारी ,सौरभ चक्रवर्ती तथा सुनील हेंब्रम ने अपने-अपने प्रस्तावकों के माध्यम से प्रखंड अध्यक्ष के लिए दावेदारी प्रस्तुत की. बैठक में चुनाव प्रभारी ने सभी दावेदारों से अलग-अलग मिले.
रायशुमारी के बाद प्रखंड चुनाव प्रभारी हाराधन सिंह ने भीम बहादुर लामा को प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया. श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी में अधिकांश कार्यकर्ताओं ने भीम बहादुर लामा के पक्ष में प्रस्ताव दिया तत्पश्चात वरीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर भीम बहादुर लामा को प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें